आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच खेला गया. लगातार दो मैच गंवने के बाद गुजरात टाइटन्स (जीटी) जीत की पटरी पर लौट आई है. गुजरात ने लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 62 रन से मात दी. इस जीत के साथ जीटी आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात के 12 मैच में 9 जीत औ 3 हार के बाद 18 अंक हो गए हैं.
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 10 गेंदों में 1 छक्के के जरिए 11 रन ही बना सके. उन्हें तेज गेंदबाज यश दयाल ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा. डिकॉक दूसरे गेंद पर सिक्स जड़ने के बाद अगली गेंद को भी बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश में थे लेकिन चूक गए. उन्होंने बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल करने के बाद बैकवर्ड प्वाइंट पर डेब्यूटेंट रविश्रीनिवासन साई किशोर को कैच थमा दिया. किशोर ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. डिकॉक 19 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.
लखनऊ का दूसरा विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा. अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने 16 गेंदें खेलने के बाद केवल 8 रन ही बनाए. उन्होंने इस दौरान एक चौका जड़ा. राहुल को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार बनाया. वह ऑफ स्टंप से अंदर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल करने के चक्कर में थे और बॉल हवा में टंग गई. ऐसे में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने गलती किए बिना कैच लपक लिया. उनका विकेट 24 के कुल स्कोर पर गिरा.
एलएसजी को तीसरा झटका डेब्यूटेंट करन शर्मा के तौर पर लगा. करन अपने पहले आईपीएल मैच में कोई छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने 4 गेंदों में 4 रन बनाए. करन को छठे ओवर की पांचवें गेंद पर यश दयाल ने आउट किया. उन्होंने चौथी गेंद पर चौका लगाया और वह अगली गेंद पर भी करारी शॉट जमाने की फिराक में थे लेकिन थर्डमैन पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे. करन के जाने के बाद बैटिंग के लिए क्रुणाल पांड्या का बल्ला भी खामोश रहा. वह 5 गेंदों में 5 रन बनाकर स्पिनर राशिद खान का शिकार बन गए. क्रुणाल ने गुगली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास लेकिन साहा ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंपिंग कर दी. वह 45 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.
गुजरात को पांचवीं सफलता डेब्यूटेंट स्पिनर रविश्रीनिवासन साई किशोर ने दिलाई. उन्होंने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी को पवेलियन की राह दिखाई. बडोनी पिच पर पड़ने के बाद गेंद को भांप नहीं पाए और स्पिन से मात खा गए. उन्होंने काफी आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की और स्टंप आउट हो गए. उन्होंने 11 गेंदों में रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया. उनका विकेट 61 के कुल स्कोर पर गिरा.
राशिद खान द्वारा डाले गए 12वें ओवर में लखनऊ को दो झटके लगे. दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस आउट हुए. हुड्डा ने पहले रन आराम से लिया लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में स्टोइनिस को पवेलनय लौटना पड़ा. उन्होंने 2 गेंदों में 2 रन जुटाए. वहीं, राशिद ने ओवर की अंतिम गेंद पर जेसन होल्डर को एलबीडब्ल्यू किया. होल्डर लेग ब्रेक गेंद पर गच्चा खा गए. उन्होंने 2 गेंदों में 1 रन बनाया. होल्डर का विकेट 67 के कुल स्कोर पर गिरा.
जीटी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने निराशाजनक आगाज किया और 8 के कुल स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों में महज 5 रन रन जोड़कर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने एक चौका लगाया. साहा को तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया. वह ऑफ स्टंप पर आई स्लोअर गुड लेंथ से गच्चा खा गए. वह मिडविकेट के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की फिराक में थे, लेकिन गेंद मिड ऑन पर खड़ी हो गई. ऐसे में आवेश खान ने कोई गलती किए बिना आसान कैच लपक लिया.
गुजरात को दूसरा झटका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मैथ्यू वेड के रूप में लगा. कई मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए वेड का बल्ला नहीं चला. वह 7 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 10 रन ही बना सके. उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना जाल में फंसाया. वेड ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद पर लैप शॉट मारने के चक्कर में थे मगर अतिरिक्त उछाल से चूक गए. उन्होंने जैसे ही बल्ला घुमाया तो गेंद हल्का सा किनाकर लेकर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के दस्तानों में समा गई. उनका विकेट 24 के कुल स्कोर पर गिरा.
IPL 2022-LSG Vs GT: लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ की करारी शिकस्त, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
Topics
- Featured
- podcast
- technical
- अनोखेलाल
- अल्मोड़ा
- अल्मोड़ा
- अल्मोड़ा
- उत्तरकाशी
- उत्तरकाशी
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उत्तराखंड चुनाव 2022
- उधमसिंह नगर
- उधमसिंह नगर
- एक नज़र इधर भी
- करियर
- कुमाऊं
- क्राइम
- क्रिकेट
- खुशखबरी
- खेल-खिलाड़ी
- गढ़वाल
- चंपावत
- चंपावत
- चंपावत
- चमोली
- चमोली
- चमोली
- चुनाव 2024
- ज़िला अल्मोड़ा
- ज़िला उत्तरकाशी
- ज़िला ऊधम सिंह नगर
- ज़िला चंपावत
- ज़िला चमोली
- ज़िला टिहरी
- ज़िला देहरादून
- ज़िला नैनीताल
- ज़िला पिथौरागढ़
- ज़िला पौड़ी
- ज़िला बागेश्वर
- ज़िला रुद्रप्रयाग
- ज़िला हरिद्वार
- ज्योतिष
- टिहरी
- टिहरी
- टिहरी
- टॉप कॉलेज
- टॉप स्कूल
- ताजा हलचल
- देश
- देहरादून
- देहरादून
- देहरादून
- धर्म
- नैनीताल
- नैनीताल
- नैनीताल
- पंजाब चुनाव 2022
- पर्यटन
- पर्यटन के आयाम
- पिथौरागढ़
- पिथौरागढ़
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- पौड़ी
- पौड़ी
- प्रतिभा सम्मान
- फोटो गैलेरी
- बड़ी खबर
- बागेश्वर
- बागेश्वर
- बागेश्वर
- बिजनेस
- मंथन
- मनोरंजन
- मौसम
- यूपी चुनाव 2022
- राज्य-नीतिक हलचल
- रिजल्ट
- रिलेशनशिप
- रुद्रप्रयाग
- रुद्रप्रयाग
- रुद्रप्रयाग
- लाइफस्टाइल
- लोकहित कार्य नीति
- विदेश
- वीडियो
- व्यवसाय की गति
- शिक्षा
- शिक्षा नीति
- सपनों का उत्तराखंड
- स्कॉलरशिप
- स्वास्थ्य
- हमारी विरासत
- हरिद्वार
- हरिद्वार
- हरिद्वार
- हादसा
- हैलो उत्तराखंड
- होम
More
Popular Categories