ताजा हलचल

Gujarat: कन्हैयालाल की तरह सूरत में युवक को मिली गला काटने की धमकी, FIR दर्ज

Advertisement

उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर गुजरात में एक युवक को धमकी मिलने लगी है. बता दें कि उसने कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखा था. जिसके बाद सुरत के रहने वाले युवराज पोखराना नामक शख्स को कन्हैयालाल की तरह सिर काटने की धमकी दी गयी. धमकी मिलने के बाद शक्स ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है.

पोखराना ने कहा कि उनके पूर्वज उदयपुर के रहने वाले हैं और वह दर्जी की हत्या से व्यथित हैं. पोखराना ने आगे कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक कॉमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद उन्होंने सूरत पुलिस से संपर्क किया है और एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है.

पोखराज ने दावा किया, ‘मैंने एक कॉमेंट किया था कि एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इससे उस समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया.’

Exit mobile version