गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: भाजपा की बंपर जीत, करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

एक बार फिर गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत हुई है और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. चुनाव परिणाम के बाद गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत पर गुजरात की जनता और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक निकाय चुनाव परिणाम में भाजपा ने 2,085 सीटें जीतीं है. जबकि कांग्रेस ने 602 सीटें जीतीं. जहां कुल 8,474 सीटों में से 2,774 सीटों पर नतीजे आए. इस जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही विधायक दल के नेता परेश धनानी ने भी इस्तीफा दे दिया.

अभी तक सामने आई परिणामों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा को तीन स्थानीय निकायों- नगर पालिकाओं, जिला पंचायत और तहसील पंचायत के लिए बधाई दी. स्थानीय निकाय चुनावों में सामने आए परिणाम में बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि रिजल्ट से स्पष्ट है कि गुजरात के लोग भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ हैं.

गुजरात के गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के लोगों को बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि 2021 के चुनाव नतीजों की बात करें तो 2 मार्च को शाम 5 बजे तक बीजेपी ने 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों में से 735 सीटें जीतकर सभी 31 जिला पंचायतों पर कब्जा किया है.

वहीं 231 तहसील पंचायत की 4,774 सीटों में से 3013 सीटें जीतकर 230 तहसील पंचायतों पर पार्टी ने कब्जा किया है. 81 नगरपालिकाओं की 2720 सीटों में से बीजेपी ने 1967 सीटें जीतकर 80 नगरपालिकाओं पर कब्जा किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी स्थानीय निकाय चुनावों में 38 सीटें जीती हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article