ताजा हलचल

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी
Advertisement

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने वडोदरा के निजामपुरा पहुंचे सीएम रूपाणी मंच से भाषण देने के दौरान बेहोश होकर नीचे गिर गए थे. उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था.

सीएम रूपाणी की तबियत दो दिनों से खराब है. कल उन्हें अहमदाबाद के ‘यूएन मेहता अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉ. आरके पटेल ने कहा था, ‘‘ रूपाणी जी थकान और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए. हमने उनकी सभी जांच की और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं.’’ हालांकि आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

सीएम कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा था.

रूपाणी जिस रैली में बेहोश हुए, वह वड़ोदरा में रविवार को उनकी तीसरी राजनीतिक रैली थी. वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे, जबकि नगरपालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे.

Exit mobile version