देहरादून में रविवार साप्ताहिक बंदी वाले बाजारों में मेडिकल स्टोर, दूध-दही आदि आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी.
इसके अलावा सैलून व नाई की दुकानें भी खुली रखी जाएंगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए.
डीएम ने बताया कि मौजूदा समय में नगर निगम क्षेत्र देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमेनटाउन क्षेत्र, त्यूणी क्षेत्र के सभी बाजारों में साप्ताहिक बंदी रविवार है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी.
इसके अलावा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. वहीं, एसडीएम चकराता ने क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी बुधवार के स्थान पर रविवार को करने का निर्णय लिया है.