ताजा हलचल

फरवरी महीने में 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन

0
सांकेतिक फोटो


अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी करने के अगले दिन केंद्र सरकार ने फरवरी महीने में जीएसटी में 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, संग्रह जनवरी में शुद्ध 1,40,986 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड की तुलना में 5.6 फीसदी कम है.

फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ. गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था. इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है.’

फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी संग्रह 26 फीसदी अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version