अप्रैल में जीएसटी कलेक्‍शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में जमा हुए 1.68 लाख करोड़

देश काजीएसटी कलेक्‍शन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. दरअसल, देश में जीएसटी (GST) कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया गया है. इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं.

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये हुआ था. अप्रैल में पहली बार जीएसटी कलेक्शन किसी एक महीने में 1.50 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है.

यह पिछले उच्च स्तर मार्च, 2022 के 1.42 लाख करोड़ रुपये से करीब 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है. सरकार ने कहा कि टैक्स कंप्लायंस में सुधार से जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा बेहतर हुआ है.

अप्रैल, 2022 में सीजीएसटी कलेक्शन 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 41,793 करोड़ और आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये रहा है. आईजीएसटी में 36,705 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए. वहीं इसमें सेस का हिस्सा 10,649 करोड़ रुपये (857 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा.

अप्रैल, 2022 में जीएसटीआर-3बी में कुल 1.06 करोड़ जीएसटी रिटर्न भरे गए. अप्रैल, 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 20 फीसदी बढ़ा है. मंत्रालय ने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि अनुपालन के स्तर में सुधार हुआ है.

टैक्स प्रशासन ने इस बारे में कई उपाय किए हैं जिनके सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं. विभाग ने टैक्सपेयर्स को अपना रिटर्न समय पर भरने के लिए प्रेरित करने के साथ टैक्स कंप्लायंस को भी सुगम किया है.





मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles