दुबई|… अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए चेयरमैन के नाम का ऐलान हो गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे. भारत के शशांक मनोहर के दो कार्यकाल की अवधि पूरे होने बाद से यह पद खाली था. उनका कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हो गया था.
शशांक के बाद सिंगापुर के इमरान ख्वाजा को कार्यवाहक चेयरमैन बनाया गया था. चेयरमैन पद की की रेस में बार्कले और ख्वाजा ही उम्मीदवार थे. बार्कले साल 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर हैं और पेशे से वकील हैं.
इससे पहले ग्रेग बार्कले आइसीसी बोर्ड में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रतिनिधि थे. बार्कले अब अपने इस पद से इस्तीफा देकर इस्तीफा देकर आईसीसी की कमान संभालेंगे.
मालूम हो कि आईसीसी के चेयरमैन पद की दौड़ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी नाम सामने आया था.
कई पूर्व क्रिकेटर्स ने गांगुली को अपना सपोर्ट भी जताया था. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद को इस होड़ से अलग ही रखा. आईसीसी बोर्ड में 17 सदस्य है, जिनमें से 16 मतदान कर सकते हैं. चेयरमैन बनने के लिए दो तिहाई मतों की जरूरत पड़ती है.