उत्‍तराखंड

नौकरी पाने का शानदार मौका: देहरादून में 24 मई को होगा रोजगार मेले का आयोजन

0

बेरोजगार युवाओं के लिए सेवायोजन कार्यालय की ओर से पांच महीने बाद एक बार फिर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. 24 मई को देहरादून में आयोजित होने वाले मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां 480 पदों पर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी.

रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियां सीधे इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. लेकिन आपको बता दें कि इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. प्री-रजिस्ट्रेशन बुधवार से सर्वे चौक के पास सेवायोजन कार्यालय में शुरू हो गए हैं.

इस रोजगार मेले में जिन लोगों ने दसवीं से लेकर, बीएससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए समेत अन्य परीक्षाएं पास की हैं, वो हिस्सा ले सकते हैं. मेले के माध्यम से 8000 से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि रोजगार मेले में महिंद्रा, एकम्स कंपनी, अंबर, रॉकमैन के अलावा सिनर्जी, एचडीएफसी और बॉर्बेक्यू नेशन समेत कई कंपनियां हिस्सा लेने पहुंच रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version