ताजा हलचल

राहत: दिवाली की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

0
सांकेतिक फोटो

केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्‍या पर देश को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मोदी सरकार ने ऐलान किया है दिवाली यानी 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाया जा रहा है. पेट्रोल पर उत्‍पाद शुल्‍क में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की राहत दी जा रही है. उम्‍मीद है कि उत्‍पाद शुल्‍क घटने से पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्‍य भी कम होंगे.

केंद्र सरकार इस समय पेट्रोल पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर उत्‍पाद शुल्‍क वसूलती है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर उत्‍पाद शुल्‍क घटकर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये रह जाएगा. साथ ही केंद्र ने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अपील की है ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.

मोदी सरकार के मुताबिक, डीजल पर उत्‍पाद शुल्‍क घटने से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दरअसल, किसान रबी फसल की बुआई की तैयारी शरू करने वाले हैं.

वहीं, डीजल के दाम घटने से तमाम सामनों की ढुलाई लागत घटेगी और आम उपभोक्‍ता को भी कुछ राहत मिलने की उम्‍मीद है. केंद्र सरकार ने माना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है.

Exit mobile version