ताजा हलचल

कोरोना पर ‘भ्रामक जानकारी’ देने वाले सोशल मीडिया पोस्‍ट्स पर सरकार सख्त, दिए 100 पोस्‍ट हटाने के निर्देश

सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गहराते संकट के बीच केंद्र सरकार ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ऐसे 100 पोस्‍ट या URL को हटाने के लिए कहा है, जिसमें भारत में कोविड-19 के हालात को लेकर ‘भ्रामक जानकारी’ है या जो ‘दहशत फैलाने वाले’ हैं.

शीर्ष पदस्‍थ सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि इन भ्रामक पोस्‍ट्स के कारण किसी तरह की अराजकता की स्थिति उत्‍पन्‍न न हो.

सूत्रों की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कुछ यूजर्स द्वारा असंबद्ध/ पुराने/संदर्भ रहित तस्‍वीरों/दृश्‍यों का इस्‍तेमाल करते हुए कोविड-19 के हालात के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मद्देनजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्‍स से ऐसे तकरीबन 100 पोस्‍ट्स को हटाने के लिए कहा है.

Exit mobile version