ताजा हलचल

15 से खुल जाएंगे सिनेमाघर,फिल्‍म देखने-दिखाने के लिए करने होंगे ये जरूरी काम

सांकेतिक फोटो
Advertisement

कोरोना महामारी की वजह से सात महीने से बंद पड़े सिनेमाघर 15 अक्‍टूबर से खुलने जा रहे हैं, इस बात की पुष्टि सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कर दी है.

15 मार्च के बाद से सिनेमाघरों में दर्शकों का जाना कम हो गया था और 22 मार्च से लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर बंद हो गए.

अब केंद्र सरकार ने 15 अक्‍टूबर से सिनेमाघरों, थिएटर्स, मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. केंद्र सरकार ने बाकायदा गाइडलाइन जारी की है जिसका पालन करना आवश्‍यक होगा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हर तरह के सिनेमाघरों में केवल 50 प्रतिशत ही दर्शकों को बैठने की अनुमति होगी. सिनेमाघर संचालक सिनेमाघरों को खोलने की मांग कर रहे थे.

अब जब केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है तो सिनेमाघरों में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है.

बुकिंग आधी और ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है. सिनेमाघर मालिक कोविड-19 की सभी तरह की गाइडलाइन पालन करेंगे.

पहली पंक्ति में एक सीट छोड़कर दर्शक बैठेंगे और उसके बाद वाली को खाली रखा जाएगा ताकि सोशल डिस्‍टेंसिग मेंटेन हो सके.

अनलॉक-5 से पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत मांगी थी.

अब सिनेमाघर संचालकों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है. फ‍िल्‍म निर्माताओं ने भी अपनी फ‍िल्‍मों की रिलीज का शेड्यूल तय करना शुरू कर दिया है.

एक तरफ सिनेमाघर खुलने की बात तो साफ हो गई है लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि अगर दर्शक 15 अक्‍टूबर को सिनेमाघर जाएंगे तो कौन सी फ‍िल्‍म देखेंगे.

15 अक्‍टूबर या उसके आसपास अभी फ‍िल्‍मों की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. हो सकता है कि मेकर्स रिस्‍क के चलते पहले रेस्‍पांस देखना चाहते हों.

करने होंगे ये 10 काम-

1. सिनेमा हॉल के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही दर्शक बैठ सकेंगे. यानी एक सीट छोड़कर एक पर दर्शक को बैठाने की अनुमति होगी. खाली सीट पर निशान लगाना अनिवार्य होगा.
2. सिनेमा हाल के भीतर हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रबंध करना होगा.

3. सभी को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया जाएगा.

4. हर दर्शक का बुखार मापा जाएगा.

5. टिकट बेचने के लिए अधिक काउंटर खोले जाएंगे, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा.

6. खाने पीने का सामान पैक्‍ड ही मिलेगा और उसके भी अधिक काउंटर खोले जाएंगे.

7. सिनेमा हॉल के स्टाफ की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्हें हाथों के दस्ताने, पीपीई किट और मास्क आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.

8. सिनेमा हॉल को पूरी तरह से डी-सेनिटाइज करने के इंतजाम किए जाएंगे.

9. हर शो के बाद ऐसा करना जरूरी होगा. हाल के भीतर तापमान भी 24 से 30 डिग्री के बीच रखा जाएगा.

10. सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में हवा का इंतजाम करना होगा. हर शो से पहले और मध्यांतर में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों की एक मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी.

Exit mobile version