टीकाकरण के पहले दिन सरकार ने दावा किया था कि देश भर में 3 लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका । बता दें कि अपने लक्ष्य के मुकाबले पहले दिन केवल 60 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है.
शाम को सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वैक्सीन की साइट्स तो बढ़कर 3351 हो गई थीं, लेकिन यहां 1 लाख 65 हजार 714 को ही टीका लगाया जा सका। शाम 7 बजकर 45 मिनट तक यह डेटा एक लाख 91 हजार 181 हो गया.
सरकार ने पहले दिन शाम 5:30 बजे तक का जो आंकड़ा बताया, वह टारगेट के मुकाबले 53% ही था. बाद में अपडेट हुए डेटा में यह लगभग 60 प्रतिशत हो गया.
एक जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगनी थी. इस हिसाब से 3351 जगहों पर पहले दिन 3 लाख 35 हजार 100 लोगों को टीका लग सकता था.
अपने टारगेट को पूरा न कर पाने पर केंद्र सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि पहले दिन कुछ जगहों पर बेनिफिशियरी लिस्ट अपलोड होने में देरी हुई.
#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 16, 2021
Total of 1,91,181 beneficiaries get vaccinated for #COVID19 on day 1 of the massive nationwide vaccination drive.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @mygovindia @ICMRDELHI