पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग से पहले सीएम ममता बनर्जी ने गोत्र कार्ड खेल दिया है. जिससे बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, ममता ने नंदीग्राम में प्रचार के आखिरी दिन एक सभा को संबोधित कर रहीं थीं.
इस दौरान ममता ने कहा- ‘मैंने मंदिर का दौरा किया जहां पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा माँ, माटी, मानुष. यह मुझे मेरी त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर की याद दिलाता है, जहां पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा और मैंने मां, माटी, मानुष कहा था, वास्तव में मैं शांडिल्य हूं.’
बनर्जी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘ममता बनर्जी आप बता दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है.’
सिंह ने कहा- ‘मुझे तो कभी गोत्र बताने की ज़रूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं. लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं. ममता बनर्जी अब आप मुझे बता दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है. उनका हारना तय है.’
केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर दो ट्वीट्स भी किए. उन्होंने लिखा- ‘रोहिंग्या को वोट के लिए बसाने वाले, दुर्गा/काली पूजा रोकने वाले, हिंदुओ को अपमानित करने वाले, अब हार के ख़ौफ़ से गोत्र पर उतर गए.
‘शांडिल्य गोत्र’ सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित है, वोट के लिए नहीं. ममता दीदी, अब तो पता करना होगा कि रोहिंग्या और घुसपैठियों का भी गोत्र शांडिल्य है क्या?’