Google Pay का लोगो बदला, अब होगा मल्टी कलर लोगो

गूगल पे का लोगो यानी ऐप आइकॉन में बदलाव किया जा रहा है. नया आइकॉन पुराने वाले से पूरी तरह अलग है और ये कंपनी के थीम कलर बेस्ड है. गूगल पे को भारत में पहले Tez के नाम से लॉन्च किया गया था. इसके बाद इसका नाम बदला गया. अब भारत में ये पेमेंट ऐप काफी पॉपुलर हो चुका है.

गूगल पे के मौजूदा ऐप आइकॉन की बात करें तो इसमें गूगल का G लोगो है और इसके बाद Pay लिखा है. लेकिन नए लोगो में न तो G है और न ही Pay.

गूगल पे के नए ऐप आइकॉन या लोगो की बात करें तो ये मल्टी कलर है. इसमें ब्लू, ग्रीन, यलो और रेड यूज किया गया है, गूगल की ब्रांडिंग में भी यही कलर्स यूज किए जाते हैं.

बहरहाल नए लोगों में स्मॉल u और n का शेप दिख रहा है और दोनों एक दूसरे को ओवरलैप कर रहे हैं. ये लोगो देखने में 3D लगता है और देख कर ऐसा नहीं लगता कि इस लोगो का थीम क्या है.

9to5google के मुताबिक़ भारत में ये कुछ यूज़र्स को अपडेट के ज़रिए दिया गया है. मौजूदा गूगल पे ऐप आइकॉन के नीचे गूगल पे लिखा होता है, लेकिन होम स्क्रीन पर नए आइकॉन के पास GPay लिखा होगा.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर भी कुछ लोगों ने नए लोगो को ट्वीट किया है. नया लोगो गूगल पे के 116.1.9 (Beta) वर्जन के साथ जारी किया जा रहा है.

जल्द ही इसे कंपनी गूगल पे के फाइनल बिल्ड के साथ जारी करेगी और आपकी स्क्रीन पर गूगल पे का नया लोगो होगा. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा है.

ग़ौरतलब है कि गूगल पिछले कुछ समय से जीमेल सहित अपने सभी ऐप्स का आइकॉन और लोगो में बदलाव कर रही है. इसे मल्टी कलर बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इन लोगो या आइकॉन में कन्फ्यूज होने की शिकायत भी कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

ट्रम्प के प्रतिशोधी टैरिफ लागू होने से भारत को $3.1 बिलियन का नुकसान हो सकता है: रिपोर्ट

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 'प्रतिशोधी टैरिफ' से...

Topics

More

    ट्रम्प के प्रतिशोधी टैरिफ लागू होने से भारत को $3.1 बिलियन का नुकसान हो सकता है: रिपोर्ट

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 'प्रतिशोधी टैरिफ' से...

    आईपीएल 2025: घरेलू मैदान पर आरसीबी से भिड़ेगी गुजरात टाइटन्स

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज एक रोमांचक...

    टीएमसी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की

    ​तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मोहम्मद नदीमुल हक़ ने...

    Related Articles