ताजा हलचल

Google Pay का लोगो बदला, अब होगा मल्टी कलर लोगो

गूगल पे का लोगो यानी ऐप आइकॉन में बदलाव किया जा रहा है. नया आइकॉन पुराने वाले से पूरी तरह अलग है और ये कंपनी के थीम कलर बेस्ड है. गूगल पे को भारत में पहले Tez के नाम से लॉन्च किया गया था. इसके बाद इसका नाम बदला गया. अब भारत में ये पेमेंट ऐप काफी पॉपुलर हो चुका है.

गूगल पे के मौजूदा ऐप आइकॉन की बात करें तो इसमें गूगल का G लोगो है और इसके बाद Pay लिखा है. लेकिन नए लोगो में न तो G है और न ही Pay.

गूगल पे के नए ऐप आइकॉन या लोगो की बात करें तो ये मल्टी कलर है. इसमें ब्लू, ग्रीन, यलो और रेड यूज किया गया है, गूगल की ब्रांडिंग में भी यही कलर्स यूज किए जाते हैं.

बहरहाल नए लोगों में स्मॉल u और n का शेप दिख रहा है और दोनों एक दूसरे को ओवरलैप कर रहे हैं. ये लोगो देखने में 3D लगता है और देख कर ऐसा नहीं लगता कि इस लोगो का थीम क्या है.

9to5google के मुताबिक़ भारत में ये कुछ यूज़र्स को अपडेट के ज़रिए दिया गया है. मौजूदा गूगल पे ऐप आइकॉन के नीचे गूगल पे लिखा होता है, लेकिन होम स्क्रीन पर नए आइकॉन के पास GPay लिखा होगा.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर भी कुछ लोगों ने नए लोगो को ट्वीट किया है. नया लोगो गूगल पे के 116.1.9 (Beta) वर्जन के साथ जारी किया जा रहा है.

जल्द ही इसे कंपनी गूगल पे के फाइनल बिल्ड के साथ जारी करेगी और आपकी स्क्रीन पर गूगल पे का नया लोगो होगा. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा है.

ग़ौरतलब है कि गूगल पिछले कुछ समय से जीमेल सहित अपने सभी ऐप्स का आइकॉन और लोगो में बदलाव कर रही है. इसे मल्टी कलर बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इन लोगो या आइकॉन में कन्फ्यूज होने की शिकायत भी कर रहे हैं.

Exit mobile version