डूडल के जरिए गूगल सेलिब्रेट कर रहा है शीत ऋतु

हर खास मौकों को गूगल अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है. किसी की जन्मतिथि हो, पुण्यतिथि हो या फिर कोई और खास मौका गूगल डूडल के जरिए उन्हें हमेशा सेलिब्रेट करता रहता है.

इसी कड़ी में गूगल ने आज का डूडल शीतकालीन संक्रांति को समर्पित किया है. आज के डूडल में एक कांटेदार जंगली चूहे को बर्फ पर चलते हुए दिखाया गया है. जबकि, चारों तरफ बर्फ की चादर है.

गूगल ने आज का डूडल एनिमेटेड फॉर्मेट में बनाया है. लोगों को यह डूडल काफी पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि 21 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को दिसंबर संक्रांति, हिमल संक्रांति या फिर हाइबरनल संक्रांति के नाम से भी लोग जानते हैं.

यहां आपको बता दें कि इस तरह की घटना तब होती है, जब पृथ्वी का एक ध्रुव अपनी अधिकतम दूरी पर सूर्य से दूर झुका होता है. इतना ही नहीं आज के बाद दिन लंबे होने लगते हैं, जबकि रातें छोटी होने लगती हैं.

शीतकालीन संक्रांति के रूप में सेलिब्रेट करते हैं आज का दिन

21 या 22 दिसंबर को हर वर्ष कनाडा, अमेरिका, भारत, रूस, ब्रिटेन, चीन जैसे देशों में शीतकालीन संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. तो आप भी इस दिन को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो आपको कैसा लगा आज का डूडल कमेंट कर जरूर बताएं.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles