उत्तराखंड: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पौत्रियों के विवाह हेतु सीएम रावत ने स्वीकृत की धनराशि

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सीएम रावत ने जनपद देहरादून, पौड़ी ,उत्तरकाशी एवं बागेश्वर के 06 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पौत्रियों के विवाह हेतु 3 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. इस प्रकार 50 हजार की धनराशि प्रति आवेदक को उपलब्ध होगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय हल्द्वानी में अतिथि गृह, कुलपति आवास एवं बहुउदेश्यीय भवन हेतु फर्नीचर फिक्सिंग कार्य हेतु 928.55 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है. यह धनराशि विश्व विद्यालय द्वारा स्वयं के संसाधनों से व्यय की जायेगी.

सीएम रावत ने लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निमाण सम्बंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस नेचर पार्क का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा जिस पर 1008.35 लाख का व्यय आगणित है. इसके लिये कैम्पा मद में भी एक करोड़ की धनराशि प्रविधानित है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र चौबटाखाल के विकासखण्ड एकेश्वर में पाटीसैंण तछवाड़ एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिये 306.42 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत कोट से चौठारा होते हुए हुन्ण तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 28.04 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विकास खण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत मोलखण्डी सकरी तथा मोलखण्डी सकरी हेतु मोटर मार्ग नव निर्माण हेतु भी मुख्यमंत्री द्वारा 17.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article