उत्‍तराखंड

खुशखबरी: उत्तराखंड की 6 प्रमुख सड़के बनेंगी नेशनल हाईवे

Advertisement

सरकार उत्तराखंड की छह प्रमुख सड़कों को जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की तैयारी में है. इससे सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी और आम लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा. राज्य सरकार की ओर से 189 किमी लम्बी काठगोदाम- भीमताल- ध्यानाचुली- मोरनोला- खेतीखान- लोहाघाट- पंचेश्वर मोटरमार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इस तरह प्रोजेक्ट में खैराना- रानीखेत, बुआखाल – देवप्रयाग, देवप्रयाग- गजा- खाड़ी, पांडुखाल- नागचुलाखाल- उफरैंखाल- बैजरों, बिहारीगढ़ –रोशनाबाद और लक्ष्मणझूला- दुगड्डा- नैनीडांडा-मोहान-रानीखेत सड़कें शामिल हैं.

इनमें लक्ष्मणझूला(ऋषिकेश)-दुगड्डा-नैनीडांडा-मोहान-रानीखेत सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र सरकार ने काफी पहले दे दी थी. लेकिन अभी तक इस सड़क को एनएच घोषित नहीं किया गया है. इस सड़क के एनएच घोषित होने से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा और आपस की दूरी भी घटेगी. राज्य के लोगों को एक वैकल्पिक सड़क मार्ग भी मिल जाएगा.

Exit mobile version