दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक मूक-बधिर युवती ने खुदकुशी करने के लिए प्लेटफार्म की दीवार पर चढ़ कर छलांग लगा दी. हालांकि सीआईएसएफ के जवानों ने कुछ लोगों व जवानों को एक कंबल के साथ नीचे ठीक उस जगह खड़ा कर दिया, जहां युवती ऊपर से कूदने को तैयार थी. जिसकी वजह से जान तो बच गई थी लेकिन युवती के पैर जरूर झटके से जमीन पर लग गए, इससे उसके सीधे पैर और कमर में चोट आई है. उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेश बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ड्यूटी खत्म होने पर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक युवती स्टेशन के प्लेटफार्म दो की तरफ दीवार पर खड़ी है. उन्होंने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. तत्काल सभी हरकत में आ गए. कई सीआइएसएफ जवानों ने पहले युवती को दीवार से उतरने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने कुछ नहीं सुना.
उन्हें अहसास हुआ कि युवती सुन नहीं पा रही. फिर उन्होंने इशारे से उसे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी. इसी दौरान कुछ सीआइएसएफ जवानों ने सजगता दिखाते हुए तत्काल कंबल का इंतजाम किया. जिस दीवार पर युवती खड़ी हुई थी, उसके नीचे पांच-छह लोग कंबल को फैला कर खड़े गए. ऊपर खड़े सीआइएसएफ के जवान युवती को इशारों से समझा कर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे. काफी समझाने के बावजूद युवती नहीं मानी और उसने 40 फुट ऊंची दीवार से छलांग लगा दी।
युवती का नाम दीया था और वह पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती गुरुग्राम में किसी ई-कामर्स कंपनी में नौकरी करती थी. वहां से कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी छूट गई. इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.
युवती के साथ-साथ उसके माता-पिता भी मूक-बधिर हैं. वह होशियारपुर में हैं, उन्हें सूचना दे दी गई है.
Akshardham metro station पर सुसाइड करने की कोशिश करती हुई लड़की pic.twitter.com/9PZMPGZRMe
— Prateek Kumar (@prateekpress) April 14, 2022