ताजा हलचल

वैक्सीन लगवाओ, मुफ्त बीयर पाओ: जानिए कहां दिया जा रहा ये अनोखा ऑफर

Advertisement

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दुनियाभर में इस समय टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। कई जगह टीकों के लिए मारामारी हो तो कहीं लोग वैक्सीन लगवाने से हिचक भी रहे हैं।

इस बीच अमेरिका में लोगों को टीका लगवाने को प्रेरित करने के लिए मुफ्त बीयर का ऑफर भी दिया जा रहा है। 

पश्चिमी न्यूयॉर्क के एरी काउंटी में युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को यह खास ऑफर दिया जा रहा है। नॉन एलकोहलिक बेवरेज शनिवार को उन लोगों को सर्व किया गया जिनकी उम्र 18 से 21 के बीच थी। 

एरी काउंटी की हेल्थ कमिश्नर डॉ. बर्नस्टिन ने कहा कहा कि काउंटी एग्जीक्युटिव मार्क पोलोनकार्ज ने यह विचार दिया। 20 से 30 वर्ष की उम्र के लोगों की टीकाकरण में सहभागिता कम है।

लेकिन इस समूह के लोगों की संख्या संक्रमितों में अधिक है। इसलिए हमने युवाओं को यह ऑफर दिया है।

Exit mobile version