Aus Vs WI 3rd T20I: गेल के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, लगाई जीत की हैट्रिक-3-0 से आगे

ग्रॉस आइसलेट|…. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जीत की हैट्रिक लगा दी है. पहले और दूसरे मैच के बाद वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में कंगारू टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी. डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 142 रन का लक्ष्य दिया था.

जवाब में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल (67) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के लिए रिले मेरेडिथ ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क ने एक विकेट अपनी झोली में डाला.

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर महज चार बनाकर पहले ओवर में ही स्टार्क का शिकार बन गए. उनके जाने के बाद लेंडल सिमंस और क्रिस गेल ने 38 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. सिमंस को छठे ओवर में मेरेडिथ ने आउट किया.

उन्होंने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. यहां से गेल और कप्तान निकोलस पूरन ने विंडीज पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धेकल दिया.

लग रहा था कि गेल और पूरन टीम को जिताकर लौटेंग, लेकिन गेल 12वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कार 109 रन पर पहुंचते ही पवेलियन लौट गए. उन्हें मेरेडिथ ने मैथ्यू वेड के हाथों लपकवाया. पिछले दो मैचों में नाकाम रहे गेल ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों के जरिए 67 रन की पारी खेली.

यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 14वीं फिफ्टी है. साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 14 हजार का आंकड़ा भी छू लिया. वेस्टइंडीज को चौथा झटका ड्वेन ब्रावो (7) के रूप में लगा. इसके बाद पूरन और आंद्र रसेल टीम को जिताकर लौटे. पूरन ने 27 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, रसेल ने 2 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरू की, लेकिन टीम उसके बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 23 और कप्तान आरोन फिंच ने 30 रन बनाए. फिंच ने काफी धीमे बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और 2 चौके मारे. पिछले दो मैचों अर्धशतक जमाने वाले मिचेल मार्श ने 9 रन योगदान दिया. एलेक्स कैरी (13) का बल्ला भी नहीं चला.

मोइसेस हेनरिक्स (33) और एश्टन टर्नर (24) ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को लड़खड़ाने से बचाया. डेनिल क्रिश्चियन 1 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श ने दो, ओबेड मैकॉय, ड्वेन ब्रोवा और फेबियन एलन ने एक-एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

मुख्य समाचार

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles