करियर

जल्द घोषित होगा गेट 2021 रिजल्ट, जानें डिटेल

गेट 2021
Advertisement

आईआईटी बॉम्बे द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) का रिजल्ट इस सप्ताह घोषित किए जाने की उम्मीद है. यह संभावना है कि गेट रिजल्ट 2021 22 मार्च की अपनी निर्धारित तिथि से पहले घोषित किया जाएगा.

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर एक चेक रखने की सलाह दी गई है. पिछले सालों में फाइनल आंसर की जारी होने के एक दिन के भीतर गेट रिजल्ट घोषित किए गए हैं.

पिछले रुझानों के अनुसार यह उम्मीद की जा सकती है कि गेट रिजल्ट 2021 आज या कल घोषित हो सकता है. हालांकि, रिजस्ट घोषित किए जाने की ऑफिशियल तारीख 22 मार्च 2021 है.

गेट रिजल्ट 2021: ऐसे कर पाएंगे
चरण 1: गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध GATE 2021 result’ लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
चरण 4: वेबपेज पर अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड टाइप करें.
चरण 5: आपका गेट 2021 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें.

गेट 2021 स्कोरकार्ड 26 मार्च 2021 से 31 मई 2021 तक मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. 31 मई के बाद छात्रों को 500 रुपए के शुल्क पर गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति होगी.

गेट 2021 का स्कोर कार्ड 1 जनवरी 2022 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा. गेट 2021 का स्कोर तीन साल के लिए वैध है. गेट 2021 को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

Exit mobile version