भारत में Youtube, Gmail सहित Google के तमाम ऐप्स ने काम करना किया बंद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग

नई दिल्ली| यू-ट्यूब (Youtube) और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स का सर्वर सोमवार शाम को अचानक डाउन हो गया है. गूगल ऐप्स, यू-ट्यूब के अचानक डाउन होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यूजर्स अपने जी-मेल समेत कई अकाउंट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं.

गूगल ऐप्स के डाउन होते ही ट्विटर पर ये ट्रेंड करने लगा है. ट्विटर यूजर्स #YouTubeDOWN और #googledown पर कई तरह की फोटो और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. टीम यू-ट्यूब ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं – हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे.’

सोशल साइट्स पर लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं. वहीं, जीमेल लॉगिन करने पर यूजर्स को, ‘हमें खेद है, लेकिन आपका खाता अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और कुछ मिनटों में पुन: प्रयास करें. आप सेवा की वर्तमान स्थिति के लिए G सुइट स्थिति डैशबोर्ड देख सकते हैं’ मैसेज शो हो रहा है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles