मनोज कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने पवन हंस शमशान घाट पर मुखाग्नि दी. इस दौरान तमाम सेलेब्स की आंखें भी नम नजर आईं.
बता दे शुक्रवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज कुमार का बीते दिन 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि वह 2-3 हफ्ते से बीमार चल रहे थे.
उनकी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार ने शुक्रवार को तड़के सुबह अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.