ताजा हलचल

नए साल से ग्राहकों को लगेगा जोर का झटका, एटीएम से कैश निकालना हुआ महंगा

0
सांकेतिक फोटो

अगले महीने यानी साल 2022 की शुरुआत से एटीएम से कैश निकालना महंगा पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि एटीएम से कैश निकालना और महंगा होने वाला है. एक जनवरी से ग्राहकों को मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा पार करने पर अधिक भुगतान देना होगा.

जून में आरबीआई ने घोषणा की थी कि देश के बैंकों को ग्राहकों के लिए मुफ्त मासिक सीमा से अधिक नकद और गैर-नकद एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है. दरों में बदलाव 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.

आरबीआई द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया था कि, ‘बैंकों को ज्यादा इंटरचेंज फीस और लागत बढ़ने की वजह से होने वाले नुकसान में थोड़ी राहत देने के लिए शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी गई.’ आरबीआई ने कहा कि बैंक मुफ्त सीमा के बाद एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाली फीस बढ़ा सकते हैं.

फिलहाल ग्राहकों के लिए बैंक के एटीएम से कैश और नॉन-कौश ट्रांजेक्शन करने पर एक महीने में 5 वित्तीय ट्रांजेक्शन मुफ्त हैं. इसके बाद हर वित्तीय ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये चार्ज लगता है. लेकिन नए साल से यह चार्ज 21 रुपये होगा. अभी की तरह मेट्रो शहरों में किसी अन्य बैंक के एटीएम से तीन ट्रांजेक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त मिलती रहेंगी.

एक्सिस बैंक ने कहा कि, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक्सिस बैंक या किसी दूसरे बैंकों के एटीएम में फ्री लिमिट से ज्यादा वित्तीय ट्रांजेक्शन फीस 21 रुपये होगी. साथ ही इस पर जीएसटी भी लगेगा. नई दरें 1 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं.

इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये करने की भी अनुमति दी थी. यह दर 1 अगस्त 2021 से ही प्रभावी हो गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version