उत्‍तराखंड

बड़ी खबर: बिहार, वाराणसी, हरिद्वार, देहरादून जाना होगा आसान, 1 मार्च से दोबारा शुरू होंगी ये ट्रेनें

0
सांकेतिक फोटो

भारतीय रेल ने सर्दियों के मौसम में घने कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था. साथ ही कई ट्रेनों के रूट और फेरों में भी बदलाव किया गया था.

भारतीय रेल ने अब इन यात्री ट्रेनों का पूर्व की तरह परिचालन करने का फैसला किया है. इससे बिहार, वाराणसी, हरिद्वार, देहरादून आदि की यात्रा काफी आसान हो जाएगी.

भारतीय रेल ने कोहरे के कारण सेवा से हटाए गए यात्री ट्रेनों का परिचालन 1 मार्च से दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है. ये ट्रेनें अगले महीने से एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ती दिखेंगी.

इन ट्रेनों का संशोधित टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये ट्रेनें पूर्व के समय पर ही चलेंगी. यात्री इन ट्रेनों के लिए रेलवे काउंटर से या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकटें बुक करा सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, भारतीय रेल ने लखनऊ-छपरा एक्‍सप्रेस, उत्‍सर्ग एक्‍सप्रेस और वाराणसी-बरेली एक्‍सप्रेस का परिचालन 1 मार्च से शुरू करने की घोषणा की है. कोहरे के कारण इन ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. अब इसे दोबारा से चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इन ट्रेनों की सेवा दोबारा शुरू होने से हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, छपरा आदि की यात्रा आसान हो जाएगी. इससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलने की उम्‍मीद है.

बता दें कि सर्दियों के मौसम में मैदानी हिस्‍सों में काफी घना कोहरा छाया रहता है, ऐसे में कई यात्री ट्रेनों का परिचालन रोक दिया जाता है. हालांकि, इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन रेलवे को सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लेना पड़ता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version