फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित

पेरिस| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मैक्रों ने अपनी जांच कराई थी जिसमें उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित पाए जाने के बाद मैक्रों आईसोलेट हो गए हैं और पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है.

42 वर्षीय मैक्रों ने कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने के बाद अपनी जांच कराई थी. जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सात दिन के लिए आईसोलेट कर दिया गया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे. फ्रांस में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए इसी हफ्ते से रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत की गई है.

संक्रमित पाए जाने के बाद फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने अपने सभी आगामी दौरे रद्द कर दिए हैं. इसमें उनका लेबनान का दौरा भी शामिल था. बता दें मैक्रों ने बुधवार को ही पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने लंच पर मुलाकात की थी.

बता दें फ्रांसिसी राष्ट्रपति ऐसे समय में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जब फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही महामारी से लड़ाई और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उन पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. इसके अलावा वह पुलिस को लेकर किए गए अपने फैसलों को लेकर विरोध प्रदर्शनों का भी सामना कर रहे हैं.

बता दें मेक्रों से पहले डोनाल्ड ट्रंप, बोरिस जॉनसन और जायर बोलसोनारो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. फ्रांस में 21 नंवबर के बाद से नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल बुधवार को देखा गया जहां 17,615 नए केस सामने आए.

बुधवार को फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते 289 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक फ्रांस में इस जानलेवा महामारी की शुरुआत से अब तक 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 59,400 इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles