एयरपोर्ट पर ‘अल्‍ला हू अकबर’ कहकर चिल्लाया शख्स, दी मारने की धमकी तो मच गई भगदड़-जानिए पूरा मामला


फ्रैकफर्ट|…. जर्मनी के प्रसिद्ध फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों के पसीने छूट गए जब एक शख्स ने अल्‍लाहू अकबर का नारा लगाते हुए यात्रियों को मारने की धमकी दी. दरअसल मास्‍क नहीं पहनने पर जब पुलिस ने एक शख्‍स को रोका तो वह अल्‍लाहू अकबर का नारा लगाने लगा और जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा तो वह सामान छोड़कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट को सील कर दिया. पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर बंदूक की नोक पर धमकी देने वाले शख्‍स को अरेस्ट भी कर लिया है.

पुलिस ने खाली कराया एयरपोर्ट
पकड़े गए शख्स की पहचान स्लोवेनिया के निवासी के रूप में हुई है. यह शख्स फ्रैंकफर्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय आक्रामक हो गया जब पुलिस ने उसे मास्क नहीं पहनने पर टोका और वह चिल्लाने लगा, ‘मैं आप सभी को मार दूंगा, अल्लाहु अकबर.

इतना कहकर उसने अपना सामान छोड़ दिया और घटनास्थल से भागने का प्रयास किया. इसके बाद हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 को खाली करा लिया गया और फुटेज में दिखा कि कुछ हथियारबंद अधिकारी आरोपों को घेरे हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने एयरपोर्ट से चलने वाली रेल सेवाओं को भी रोक दिया था.

स्लोवेनिया का है आरोपी
पुलिस निदेशालय फ्रैंकफर्ट मेन एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया: ‘एक फेडरल पुलिस गश्ती दल ने एक स्लोवेनियाई व्यक्ति से संपर्क किया, जो बिना मास्क के था. उसने तुरंत अधिकारियों के प्रति आक्रामक व्यवहार दिखाया और कहा- मैं आप सभी को मारूंगा, अल्लाहु अकबर.

उसके इस व्यवहार के कारण वहां तैनात बलों ने मान लिया कि मामला गंभीर है. आरोपी ने फिर भागने की कोशिश की, लेकिन तुरंत ही उसे धर दबोच लिया गया.’

दूसरे टर्मिनल में एक हथियारबंद व्यक्ति के होने की भी खबर थी. लेकिन तलाशी के बाद पूरे एयरपोर्ट को खोल दिया गया. स्‍थानीय समयानुसार घटना रात करीब 8 बजे के आसपास की है जिसके बाद एयरपोर्ट को खोल दिया गया. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.



मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles