उत्‍तराखंड

देहरादून: चकराता में बादल फटने से तबाही का मंजर, चार लोग लापता-एक शव बरामद

0
फोटो साभार -अमर उजाला

उतराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही की खबर सामने आ रही है. जानकारी के लिए आप को बता दे कि मौसम विभाग ने ताउते के मद्देनजर गुरुवार को उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में लगातार बादल फटने की खबर सामने आ रही है . ताजा मामले में देहरादून जिले के चकराता में बादल फटने की घटना सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में तीन लोगों के गायब होने की सूचना है तथा कुछ पशुओं की भी बह जाने की सूचना है. जिसमें से एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.

प्रारंभिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में गुरुवार की की सुबह लगभग 8:30 बजे बादल फटने से तेज वर्षा हुई. जिससे पानी व मलबे की चपेट में आकर चार लोग बह गए. कुछ पशु भी गायब बताए जा रहे हैं.

उप जिलाधिकारी कालसी चकराता संगीता कनौजिया ने बताया कि तहसीलदार चकराता, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर है हैं. वे स्वयं भी मौके पर जा रही हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version