अगले साल यूपी में विधान सभा चुनाव होने है. जिसको लेकर नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना जाना जारी है.
इसका फायदा किसी भी दल को कितना मिलता है उसका जवाब तो नतीजों के बाद पता चलता है. लेकिन राजनीतिक दल इसके जरिए अपनी फिजा बनाने की कोशिश करते हैं कि दूसरे दलों में भगदड़ है.
हाल ही में जब एसपी में बीएसपी के 6 और बीजेपी का एक विधायक शामिल हुए तो अखिलेश यादव ने कहा कि यह तो महज शुरुआत है.
उनकी इस चुनौती पर बीजेपी ने कहा कि आगे आगे देखिए होता है क्या. बता दें कि एसपी के चार और बीएसपी के दो एमएलसी बीजेपी में शामिल हुए.
बुधवार को एसपी के चार विधान परिषद सदस्य जिसमें रमा निरंजन शामिल हैं बीजेपी का दामन थाम लिए. सपा के इन चार एमएलसी का बीजेपी में बड़ी बात मानी जा रही है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि जो लोग सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं वो हकीकत में इसी तरह टूट के बिखर जाएंगे.