क्राइम

छत्तीसगढ़: सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर चलाई गोलियां, 4 की मौत-तीन घायल

फोटो साभार -ANI

सुकमा| छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैम्प में हुई. घटना रात तड़के करीब 3:30 बजे हुई.

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान रितेश रंजन ने अचानक अपने साथियों पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं. इसके बाद कैंप में हड़कंप मच गया.

आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक जवानों के नाम धनजी, राजिब मंडल और राजमणि कुमार यादव हैं.

चौथे मृतक जवान का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ये घटना तड़के करीब 3:30 बजे की है.

गोली चलाने वाले जवान को काबू कर लिया गया है. पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. आईजी सुंदरराज घटना स्थल के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए हैं. वे मरईगुड़ा लिंगनपल्ली कैम्प जाएंगे.

Exit mobile version