शनिवार को उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले आठ हो गए हैं. हालांकि पहले सामने आए चार मरीज ठीक हो चुके हैं. इसलिए राज्य में अभी ओमिक्रॉन के केवल चार मरीज ही सक्रिय हैं.
दून मेडिकल लैब द्वारा चार मरीजों की कोविड 19 जांच पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी. जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन मरीज देहरादून के हैं, वहीं एक मरीज गुजरात का रहने वाला है. जो ऋषिकेश आया था और लौट गया था. अब वह अहमदाबाद में आइसोलेशन पर है. चारों मरीजों की उम्र तीस साल से कम है.