खुद को सीएम पद से हटाने पर त्रिवेन्द्र रावत ने दिया ये बयान, देवस्थानम बोर्ड पर किया सीएम धामी का विरोध

आज बात होगी उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कि जिन्हें इस साल 9 अप्रैल को सीएम के पद से हटा दिया था. शुक्रवार को एक बार रावत ने खुद को सीएम पद से हटाने को लेकर एक महत्वपूर्ण और बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें सीएम पद से हटाने के बारे में उन्हें कोई भनक नहीं थी क्योंकि उनकी सरकार के कामकाज की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की थी.

रावत ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें असमय पद से हटाया गया, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीनों पहले रावत ने एक इंटरव्यू में यह बात तब कही है जबकि 21 अगस्त से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर आने वाले हैं. यही नहीं, देवस्थानम बोर्ड एक्ट के मुद्दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्टैंड को भी रावत ने खारिज किया.

पूर्व सीएम रावत ने इंटरव्यू में दावा किया कि आपदा के बाद केदारनाथ नगरी के पुनर्वास का मामला रहा हो, या लोक कल्याणकारी योजनाओं के अमल का, या फिर अगले चुनाव में बीजेपी की बहुमत के साथ वापसी की योजना को लेकर बातचीत, पीएम मोदी ने हमेशा उनकी तारीफ की.

ये बातें करते हुए रावत ने कहा कि अचानक उन्हें सीएम पद से हटाया जाएगा, इसका उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था. ‘इसे सही फैसला नहीं कहा जा सकता, फिर भी पार्टी का आदेश था, तो मैंने संगठन के बेहतर कल के लिहाज़ से स्वीकार किया.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले रावत ने एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में खुद को सीएम पद से हटाए जाने के कारणों और मौजूदा मुख्यमंत्री धामी की सरकार के कुछ फैसलों को लेकर बातचीत की.

2017 में बहुमत मिलने के बाद सीएम बनाए गए रावत को इस साल अप्रैल में जब ​पद से हटाया गया तो दो चर्चाएं ज़ोरों पर रहीं, एक ये कि उनकी सरकार ने ‘बेहतर प्रदर्शन नहीं’ किया और दूसरे आगामी चुनाव के लिए भाजपा कोई ‘ताज़ा चेहरा’ चाहती थी. हालांकि इन बातों को रावत ने खारिज किया.

जानकारी के लिए आप को बता दे कि चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड रावत के कार्यकाल में 15 जनवरी 2020 को बनाया गया था, जिसका विरोध पिछले कुछ समय से तीर्थों के पुरोहित कर रहे हैं. इस विरोध के चलते धामी सरकार ने इस बोर्ड की समीक्षा के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाई है. ताज़ा इंटरव्यू में रावत ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने और फिर उन्हें भी हटाए जाने के कारणों के बारे में भी खुद को अनजान ही बताया.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles