विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री

रायपुर| छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा पदाधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. भाजपा नेताओं ने बताया कि रविवार को यहां पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना. उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साय के नाम का प्रस्ताव किया तथा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उनका समर्थन किया.

भाजपा नेताओं ने बताया कि पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की दोपहर बाद यहां बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित थे. यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ की कमान किसी आदिवासी नेता को सौंपी गई है.

विष्णु देव साय वर्तमान में कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. साय 1999 से 2019 तक रायगढ़ से सांसद रहे, जबकि राजग के पहले कार्यकाल में साय ने केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली. उन्हें केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया था. वे 2014 से 2016 तक केंद्र में मंत्री रहे थे. विष्णु देव दो बार छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष भी रहे हैं.

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णु देव साय के नाम की घोषणा होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. हाल में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीट जीती हैं. पिछले चुनाव 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीट पर सिमट गई है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) राज्य में एक सीट जीतने में कामयाब रही.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles