ताजा हलचल

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कोरोना वायरस की चपेट में, फिलहाल नहीं दिख वायरस के लक्षण

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. राहत की बात ये है कि फिलहाल उनमें वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

उनके दफ्तर ने बात की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम ने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनके स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट किया जा रहा है. देवगौड़ा से पहले कई सीनियर राजनीतिज्ञ इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

शुक्रवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने एक दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ बैठक की थी

Exit mobile version