भोपाल: कमलनाथ का सीएम शिवराज पर बड़ा हमला, बोले-मासूमों पर अत्याचार बढ़े और सरकार इवेंट में मस्त

भोपाल| राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राज्य बाल अपराधों के मामले मे अव्वल है और प्रदेश सरकार इवेंट में मस्त है.

पूर्व मंत्री कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा है कि एनसीआरबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश बाल अपराधों में, मासूमों के साथ दुष्कर्म में देश में अव्वल है. आंकड़ों के मुताबिक बच्चों की दृष्टि से प्रदेश को सबसे असुरक्षित राज्य माना गया है.

उन्होंने आगे कहा कि आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में प्रतिदिन करीब 46 बच्चे हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के शिकार हुए हैं, प्रतिदिन करीब 6 मासूम बेटियां दुष्कर्म की शिकार हुई हैं.

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की दर 59.1 फीसदी है. लेकिन इसके बाद भी शिवराज सरकार यदि उत्सव मनाती है तो यह उत्सव समझ से परे है और इस उत्सव पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा आज आवश्यकता है सबसे पहले बहन-बेटियों को सुरक्षा व सम्मान देने की, लेकिन इवेंट प्रेमी सरकार को तो सिर्फ इवेंट कर जनता को गुमराह करना है, उन्हें बहन-बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना देना नही है.

मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

    More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles