ताजा हलचल

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण

0

देश के सबसे बड़े सूबों में से एक यूपी में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दल चुन चुन कर उम्मीदवारों को पेश कर रहे हैं. पहले और दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

इसके साथ ही बीएसपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. बीजेपी की लिस्ट की खास बात यह है कि योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव लड़ेंगे उसके बारे में भी जानकारी दी गई है.

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इलाबाद की सिराथू से किस्मत आजमाएंगे. उम्मीदवारों के चयन में एक तरफ जहां जाति और धर्म का ख्याल किया गया है वहीं दूसरी तरफ उन उम्मीदवारों पर ज्यादा ध्यान है जिनके जीतने की संभावना सबसे अधिक है.

Exit mobile version