क्रिकेट

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गिरफ्तार, बाद में जमानत पर रिहा

0

टीम इंडिया के पूर्व सदस्य और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन ने मित्र विनोद कांबली को रविवार को मुंबई पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. बांद्रा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किए जाने के कुछ देर बाद जमानत पर रिहा कर दिया.

विनोद कांबली पर बांद्रा स्थिति अपनी सोसायटी के गेड पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने का आरोप लगा है. पुलिस ने उन्हें आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 336( दूसरों की जान जोखिम में डालना) और 427(नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था. ये सभी धाराएं जमानती श्रेणी में आती हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तारी के बाद थाने से ही जमानत मिल गई.

स्वभाव से गुस्सैल माने जाने वाले विनोद कांबली पहली बार किसी विवाद में नहीं फंसे हैं. उनके साथ ऐसा पहले भी हो चुका है जब पुलिस को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी हो. साल 2015 में उनके और उनकी पत्नी पर उनकी नौकरानी ने गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

नौकरानी ने आरोप लगाया था कि पैसे मांगने पर कांबली दंपत्ति तीन दिन तक उन्हें कमरे में बंद कर दिया था. हालांकि बाद में कांबली की पत्नी ने मामले को नया मोड़ देते हुए नौकरानी पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version