RR vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी पर बरसे सुनील गावस्कर, उठा दिये रवैये पर सवाल

पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच गंवा दिया.

राजस्थान ने शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई को 16 रन से शिकस्त दी.

यह राजस्थान का आईपीएल 2020 का पहला मैच था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में चेन्नई 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से फाफ डुप्लेसिस (72), शेन वॉटसन (33) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 29) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका.

धोनी आखिर तक डट रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

वह पांच विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए और धीमी शुरुआत की.

उन्होंने 17 गेंदों की पारी में 3 छक्के लगाए. उन्होंने यह तीनों छक्के 20वें ओवर में लगाए.

उनके लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह की बैटिंग अप्रोच अपनाने को लेकर कई विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की है.

उनका कहना है कि चेन्नई के कप्तान ने अपनी पारी की शुरुआत से ही हिट मारने का प्रयास नहीं किया.

उन्होंने रिक्वायर्ड रेट बढ़ने के बावजूद क्रीज पर जमने के लिए अपना समय लिया.

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी धोनी के रवैये पर सवाल उठाया है.

उन्होंने कहा कि धोनी ने पहले ही तय कर लिया था कि वह मैच नहीं जीत पाएंगे.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles