उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी, ‘सेवा का अधिकार आयोग’ में आयुक्त मनोनीत

उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त बनाया गया है.

आपको बता दें कि रतूड़ी पिछले साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए. कानून व्यवस्था को सुदृ्ढ़ करने का भी काम किया.

अनिल रतूड़ी तेज तर्रार और कड़क छवि वाले आइपीएस और पूर्व डीजीपी उत्तराखंड रहे हैं. उनको एक ईमानदार शख्सियत के रूप में जाना जाता है.

इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि जब सिटी पेट्रोल यूनिट ने रेड लाइट जंप करने पर उनकी निजी कार का चालान काटा तो कार में मौजूद अनिल रतूड़ी ने मौके पर ही चालान भुगतकर यह संदेश दे दिया कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. नियमों की अनदेखी करने पर किसी पर भी कार्रवाई हो सकती है.

Exit mobile version