ट्वीट के बाद हरीश रावत दिल्ली तलब, मनीष तिवारी ने पार्टी पर साधा निशाना

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हरीश रावत के ट्वीट के बाद उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत का दिल्ली तलब किया गया है.

वह गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं. उत्तराखंड के इस पूरे घटनाक्रम पर मनीष तिवारी ने पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा है. तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘पहले असम फिर पंजाब और अब उत्तराखंड. भोग पूरा डालेंगे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’ तिवारी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई एक बार फिर सामने आ गई है.

हरीश रावत चाहते हैं कि उत्तराखंड चुनाव के लिए पार्टी सीएम पद का चेहरा घोषित करे. रावत को लगता है कि इससे पार्टी को फायदा होगा.

सूत्र यह भी बताते हैं कि हरीश रावत चाहते हैं कि आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उनके करीबियों को टिकट दिया जाए. रावत को लगता है कि प्रदेश की राजनीति में उन्हें दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है.

बुधवार का रावत का ट्वीट इसी ओर इशारा कर रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने ‘मगरमच्छों से घिरे होने की बात कही है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानिए क्या कहा!

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी...

    राशिफल 09-03-2025: आज इन राशियों पर बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा

    मेष राशि:मेष राशि के जातकों पर आज सूर्य देव...

    Related Articles