उत्‍तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत का दिखा अनोखा अंदाज, कार्यकर्ताओं को चाय बनाकर पिलाई

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

अब एक बार फिर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का उत्तराखंड के चंपावत शहर में नया अंदाज देखने को मिला. इस बार उन्होंने एक दुकान पर खुद चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाई.

कार्यकर्ताओं ने हरदा हमारा-आला दुबारा गीत पर खूब जश्र मनाया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा सरकार से मोहभंग हो गया है, जनता इस बार परिवर्तन में मूड में है, इसलिए कार्यकर्ता अभी से काम में जुट जाएं.

उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं ने ठान लिया तो वर्ष 2022 में कांग्रेस को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास के काम करती है.

इससे पूर्व रावत के मोटर स्टेशन में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले भी हरीश रावत एक दुकान पर जलेबी और चाऊमीन बनाते हुए दिखाई दिए थे.

Exit mobile version