चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में प्रदीप छाबड़ा ने आप की सदस्यता ली और पार्टी में शामिल हो गए.
बीते हफ्ते ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल व कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सुभाष चावला पर अपनी व अपने साथियों की अनदेखी का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि पार्टी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था. उन्हें मनाने के लिए पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने प्रदीप छाबड़ा से फोन पर भी बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी.
लगातार छह सालों से चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान रहे प्रदीप छाबड़ा पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे. बताया जाता है कि जिस तरह से उन्हें प्रधान पद से हटाया गया है, उससे वे काफी आहत थे. पार्टी ने बिना सूचना दिए उन्हें पद से हटा दिया और नए प्रधान की नियुक्ति कर दी. हालांकि पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले भी इस तरह से नियुक्तियां होती रही हैं.
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रधान बीबी बहल को भी बिना सूचना दिए प्रधान पद से हटाकर नए प्रधान की नियुक्ति कर दी गई थी. इस प्रकरण के बाद जब पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी हुई तो उनके साथ जुड़े लोगों की उपेक्षा कर दी गई. छाबड़ा ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके साथियों को नई कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई है.