बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने थामा जेडीयू का दामन

पटना| जिस बात के कयास पिछले कई दिन से लगाए जा रहे थे वो सही साबित हो गई है. बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं.

गुप्तेश्वर पांडे कुछ दिन पहले ही अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

लेकिन अब पार्टी में शामिल होने के बाद तय माना जा रहा है कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, ‘मुझे खुद मुख्यमंत्री द्वारा बुलाया गया था और जेडीयू में शामिल होने के लिए कहा गया. पार्टी मुझे जो भी करने के लिए कहेगी, मैं करूंगा.

मैं राजनीति नहीं समझता. मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिसने अपना समय समाज के दलित वर्ग के लिए काम करने में बिताया है.’

शनिवार को ही गुप्तेश्वर पांडे जेडीयू के प्रदेश मुख्यालय जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही उनके जेडीयू में शामिल होने और प्रदेश के विधानसभा का आसन्न चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गयीं थी.

हालांकि अपनी मुलाकात पर सफाई देते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था, ‘मेरी कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है.

उनको धन्यवाद देने आया था कि उन्होंने मुझे पूरी स्वतंत्रता काम (पुलिस महानिदेशक के पद रहने के दौरान दायित्वों के निर्वहन में) करने की दी.

सेवानिवृत्ति के बाद मैं सिर्फ उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता था.’

कहा जा रहा है कि गुप्तेश्वर के अपने पैतृक जिले बक्सर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वो वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा सकते हैं.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles