उत्‍तराखंड

आप ‘पहाड़’ पर: उत्तराखंड में केजरीवाल ने ‘मिशन 22’ के लिए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल पर लगाया दांव

0
रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल आप में शामिल

उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पिछले कई महीनों से राज्य में अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटी हुई है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक उत्तराखंड के ऐसे नेता की तलाश में थे जो कि ‘पहाड़ों और युवाओं में लोकप्रिय’ हो.

इसी को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी इस ‘मिशन’ में लगे हुए थे. आखिरकार 19 अप्रैल सोमवार को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को एक मजबूत चेहरा रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल का साथ मिल गया है.यानी अब कोठियाल आम आदमी पार्टी के हो गए हैं.कर्नल के आप में शामिल होने पर उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल छा गया है .

उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार को यूथ फाउंडेशन के जरिए देश के लिए जांबाज जवानों को तैयार करने वाले रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के साथ अपनी सियासी पारी शुरू कर दी है. हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में ‘मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण’ कार्यक्रम के तहत कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां हम आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कोठियाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए अटकलें लगाई जा रही थी. रिटायर्ड कर्नल अजय ने इन अटकलों को विराम देते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

उसके बाद कोठियाल ने मंच से कहा आज के ही दिन उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके साहस और पराक्रम को देखते हुए भारतीय सेना भी उनको सलाम करती है. उन्होंने आज उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर, उत्तराखंड नव निर्माण की कसम खाई.

उन्होंने कहा आज मेरे लिए बड़ा दिन है सुबह सुबह मैं, मां गंगा में डुबकी लगा कर अपने दिन की शुरुआत करके जब मैं लौट रहा था तो मेरी आंख लगी और मुझे सपनों में साक्षात केदारनाथ के दर्शन हुए.

कोठियाल अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने पर बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए. बता दें कि कर्नल कोठियाल उत्तराखंड में सामाजिक कार्यों को लेकर और युवाओं में लोकप्रिय माने जाते हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version