वन्यजीवों और पक्षियों के शौकीनों के लिए यह खबर राहत देने वाली है. 22 मार्च से बंद दून चिड़ियाघर 16 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
अनलॉक-5 में तमाम शर्तों के साथ पार्क समेत अन्य चीजों को खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में एक बार फिर चिड़ियाघर को खोलने की उम्मीद जगी है.
चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि 16 अक्तूबर से चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोलने की योजना है जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
बता दें कि बंद होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है. जिसके चलते वन्य जीव और पक्षियों समेत सांपों के रखरखाव में तमाम दिक्कतें भी आईं हैं.
वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभाग की ओर से दून चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई वन्यजीव और पक्षी प्रेमियों ने चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों को गोद लेकर अनूठी मिसाल पेश की.
कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव एवं पक्षी प्रेमी एम फॉमस और इरिक थॉमस ने फिश आउल, सन कॉर्नर पैरेट और कॉकटेल पैरेट को गोद लिया.
अनन्या सिंह नेगी ने लव बर्ड को गोद लिया. मौके पर मौजूद प्रमुख वन संरक्षक जयराज समेत तमाम आला अधिकारियों ने वन्यजीव प्रेमियों के कदम की सराहना की.
चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि जिन वन्यजीवों और पक्षियों को गोद लिया गया है, उनके रखरखाव और खाने-पीने पर होने वाला साल भर का खर्च इन लोगों द्वारा वहन किया जाएगा.
प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने पक्षियों को गोद लेने वाले एम थॉमस, इरिक थॉमस और अनन्या सिंह नेगी को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति देकर सम्मानित किया.
साभार -अमर उजाला