ताजा हलचल

Karnataka Election 2023: इन प्रमुख वादों के साथ बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणापत्र

0

बेंगलुरु| कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. अपने चुनावी मेनिफेस्टो में बीजेपी ने राज्य में समान नागिरक संहिता लागू करने से लेकर गरीबी परिवारों को मुफ्त दूध देने तक का वादा किया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बसरवाज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस दौरान पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें 7 ‘A’ यानी अन्न, अक्षरा, आरोग्य, अभिवृद्धि, अदाया और अभाया को शामिल किया है.

कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के प्रमुख वादे-:

बीपीएल कार्डधारकों को उगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौके पर साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त
गरीब परिवारों को रोजाना आधा लीटर नंदिनी दूध मुफ्त
हर गरीब परिवार को पांच किलो चावल के साथ ही अब 5 किलो बाजरा भी मुफ्त
शहरी ग़रीबों के लिए पांच लाख घर बनाया जाएगा.
मुफ़्त भोजन के लिए अटल आहार केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी दी जाएगी.
30 लाख महिलाओं के लिए फ़्री बस पास दिया जाएगा.
देव यात्रा तिरुपति, अयोध्या, काशी, रामेश्वरम, कोल्हापुर, सबरीमाला और केदारनाथ जाने के लिए गरीब परिवारों को एक समय 25000 रुपये की मदद.
मंदिरों के प्रशासन के लिए पूर्ण स्वायत्तता देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी.
बेंगलुरु में स्टेट कैपिटल रीजन स्थापित होगा.
वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए आरक्षण दो-दो प्रतिशत बढ़ाया जाएगा.
बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया जाएगा.
पीएफआई और अन्य जिहादी संगठनों पर बैन लगाया.
कर्नाटक में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू किया जाएगा.
अवैध शरणार्थियों को निर्वासित किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version