खेल-खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में जुड़ेंगी दो नई टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद बने आईपीएल के नए शहर

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ेंगी, जिसके लिए आज दुबई में बोली की प्रक्रिया चल रही है. यह पहला मौका नहीं है जब आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्‍सा लेंगे. यह पुष्टि कर दी गई है कि टूर्नामेंट का प्रारूप 2011 मॉडल को फॉलो करेगा. इसमें आम तौर पर घरेलू और बाहर का प्रारूप होगा, जिसमें 74 मुकाबले शामिल होंगे. आईपीएल 2021 में 60 मैच खेले गए थे.

2011 संस्‍करण में 10 टीमों को दो भागों में बाटा गया था और टूर्नामेंट के लीग चरण में 70 मैच खेले गए थे जबकि चार प्‍लेऑफ मैच खेले गए थे. लीग चरण के दौरान सभी टीमों ने 14 मुकाबले खेले थे. प्रत्येक टीम ने अपने समूह में अन्य चार घर और बाहर (आठ मैच) खेले, दूसरे समूह की चार टीमें एक-एक बार (चार मैच, या तो घर या बाहर), और शेष टीम दूसरे समूह में दो बार, दोनों घर और दूर.

अचानक ड्रॉ के जरिये ग्रुप के संयोजन का फैसला किया जाएगा और यह भी तय किया जाएगा कि कौन किसके साथ एक या दो बार मुकाबला करेगा. आखिरी बार आईपीएल में आठ से ज्‍यादा टीमें 2013 में खेली थीं, जहां 9 टीमों ने हिस्‍सा लिया था और कुल 76 मैच खेले गए थे.

सीवीसी कैपिटल अंतरराष्‍ट्रीय संघ है, जिसके यूरोप, एशिया और अमेरिका में ऑफिस हैं. इससे पहले वो फॉर्मूला 1 में हितधारक थे. वहीं ला लीग में इन्‍होंने छोटी हिस्‍सेदारी ली थी. उनका घर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम होगा. इसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इन दोनों ग्रुप ने कई अन्‍य बोलीदाताओं को मात दी. इसमें अडानी ग्रुप और लांसर कैपिटल शामिल थे. दुबई में आज की शाम कुल 12,200 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

आरपीएसजी ग्रुप ने पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम का मालिकाना हक हासिल किया था, जिसने सीएसके और आरआर के प्रतिबंधित होने के कारण दो सीजन में हिस्‍सा लिया था. अब यह ग्रुप लखनऊ के भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपयी स्‍टेडियम में चला गया है. नवंबर 2018 में इस स्‍टेडियम को जनता के लिए खोला गया और 50,000 लोगों की दर्शक क्षमता है.

नई आईपीएल टीम: संजीव गोयनका के स्‍वामित्‍व वाली आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक हासिल किए. आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ लगाकर बोली जीती. लखनऊ बनेगा एक आईपीएल टीम का शहर. प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल ने दूसरी फ्रेंचाइजी (अहमदाबाद) के मालिकाना हक हासिल किए. उन्‍होंने 5200 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यह जानकारी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से दी है. 12,200 करोड़ रुपए की कुल कीमत पर दो टीमें बिकी.

Exit mobile version