सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर लिया ये बड़ा फैसला…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ा फैसला लेते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में कोई कटौती नहीं करने का फैसला किया है. सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कमी की थी, जिसे देखते हुए एक बार फिर ऐसा करने की उम्‍मीद जताई जा रही थी. लेकिन इस सत्र में ऐसा नहीं किया जा रहा है.

सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, बोर्ड ने बीते साल ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि सिलेबस में कटौती का फैसला केवल एक बार के लिए है. उस समय ऑनलाइन पढ़ाई का तरीका पढ़ने और पढ़ाने दोनों तरह से नया था, जिस लिहाज से यह फैसला लिया गया था. लेकिन अब 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में उन अध्‍यायों को फिर से पाठ्यक्रम में ला दिया गया है, जिन्‍हें बीते शैक्षणिक सत्र के लिए हटाया गया था.

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने वाली हैं, जो 10 जून तक चलेंगी. इस परीक्षा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्र शामिल होंगे, जिन्‍हें बीते वर्ष पाठ्यक्रम में की गई 30 फीसदी की कटौती का लाभ मिलेगा. कोरोना संकट के बीच सीबीएसई ने पिछले साल छात्रों के पाठ्यक्रम का भार कम करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की घोषणा की थी.

CISCE ने भी इस सत्र में 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 25 फीसदी कटौती की घोषणा की थी. वहीं, शैक्षण‍िक सत्र 2021-2022 के लिए CISCE को अभी अपना सिलेबस जारी करना बाकी है.

वहीं, सीबीएसई ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 11 जून से पहले एक और मौका देने का भी फैसला किया है. इस संबंध में गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सीबीएसई ने स्कूलों से कोविड-19 से संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए उपयुक्त समय पर प्रायोगिक परीक्षाएं फिर से आयोजित करने के लिए कहा है.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक, अगर कोई छात्र या छात्रा कोविड से संक्रमित होने के कारण या परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने की वजह से प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो स्कूल 11 जून तक क्षेत्रीय प्राधिकरण से परामर्श कर उचित समय पर ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करेगा.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles